बंद करे

उस्मानपुर

श्रेणी ऐतिहासिक

उस्मानपुर में सर्वप्रथम पहली बार सन् 1996 ई० में वीर भरी टीला जो उस्मानपुर में स्थित है वहां पर खुदाई का कार्य आरम्भ किया गया । उस खुदाई के दौरान बहुत साक्ष्य जैसे बर्तन, पुरानी इमारतों के नीव ,पुरानी ईटे, मिट्टी के प्राचीन मूर्ति इत्यादि साक्ष्य प्राप्त हुए । इन सभी साक्ष्य को पुरातत्व विभाग के द्वारा ले लिया गया। पुनः 2001 में वीर भरी टीला के जमीन को कटीले तार के द्वारा सीमांकन किया गया तथा उसके बाद पुनः सन् 2016 में पानी का कार्य किया गया, टीलों का सुन्दरीकरण कराया गया जो आज भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है।

फोटो गैलरी

  • USMANPUR_page-0001

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

कुशीनगर उस्मानपुर पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा है।

ट्रेन द्वारा

पडरौना निकटतम रेलवे स्टेशन है, यहां कुछ ट्रेनें रुकती हैं। अन्य प्रमुख निकटतम रेलवे स्टेशन गोरखपुर और देवरिया हैं।

सड़क के द्वारा

गोरखपुर, देवरिया से कुशीनगर तक उस्मानपुर पहुंचने के लिए बसें और रिक्शा उपलब्ध हैं।