बंद करे

बदुरांव

श्रेणी ऐतिहासिक

बदुरावं होला वन्तैल मे बधियवा पोखरे के पास टिला स्थित है । जो पूर्व में बुजुर्गो द्वारा बताया गया कि यह अमरवन था। इसी वन में जो टिला स्थित है। वहीँ बुद्ध भगवान विश्राम किये थे। तथा अपने शिष्यों को उपदेश दिये थे। उस समय बदुराव का नाम भोगनगर के नाम से जाना जाता था। तथा उसके उपासक लोग उनकी मूर्तिया बनाकर पूजा अर्चना किया करते थे। उसके कुछ समय बाद भोगनगर का नाम 4 वोध ग्राम के नाम से जाना जाने लगा । उसके बाद इस समय वर्तमान नाम बदुरांव पड़ा है ।

फोटो गैलरी

  • BADURAWA_pages-to-jpg-0001
  • BADURAWA_pages-to-jpg-0002
  • BADURAWA_pages-to-jpg-0003

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

कुशीनगर बदुरांव पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा है

ट्रेन द्वारा

पडरौना एक निकटतम रेलवे स्टेशन है, यहाँ कुछ ट्रेनें रुकती हैं। अन्य प्रमुख निकटतम रेलवे स्टेशन गोरखपुर और देवरिया हैं।

सड़क के द्वारा

गोरखपुर, देवरिया से कुशीनगर के लिए बदुरवा पहुंचने के लिए बसें और रिक्शा उपलब्ध हैं।